जुपिटर बन गया टॉप सेलिंग, टीवीएस की रेडर और अपाचे बाइक रह गई पीछे
TVS Ke Bikes Aur Scooters: टीवीएस मोटर कंपनी ने स्कूटर सेगमेंट में जुपिटर के जरिये धूम मचा दी है और यह स्कूटर कंपनी का टॉप सेलिंग
प्रोडक्ट बन गया है। वहीं, रेडर और अपाचे सीरीज की बाइक्स दूसरे और तीसरे नंबर पर है। आज हम आपको टीवीएस के सभी मोटरसाइकल और
स्कूटर्स की पिछले महीने की बिक्री के आंकड़े बताते हैं।
1. टीवीएस जुपिटर
टीवीएस मोटर कंपनी ने बीते अप्रैल में सबसे ज्यादा जुपिटर स्कूटर बेचा। जुपिटर को पिछले महीने 77,086 ग्राहकों ने खरीदा और इसकी बिक्री में मासिक और सालाना रूप से बढ़ोतरी देखने को मिली।
2. टीवीएस रेडर
टीवीएस का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट रेडर बाइक रही, जिसे बीते अप्रैल में 51,098 ग्राहकों ने खरीदा।
3. टीवीएस अपाचे
टीवीएस की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकल सीरीज अपाचे को बीते महीने 45,520 ग्राहकों ने खरीदा। अपाचे बाइक्स की बिक्री में करीब 33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
4. टीवीएस एक्सएल100
टीवीएस एक्सएल मोपेड को बीते अप्रैल में 41,924 यूनिट बिकी। यह मोपेड हर महीने खूब बिकता है।
5. टीवीएस एनटॉर्क
टीवीएस के स्पोर्टी स्कूटर एनटॉर्क को पिछले महीने 30,411 ग्राहकों ने खरीदा।
6. टीवीएस आईक्यूब
आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर बीते महीने टीवीएस का छठा सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट रहा और इसे 16,713 लोगों ने खरीदा।
7. टीवीएस स्पोर्ट
टीवीएस स्पोर्ट एक बजट मोटरसाइकल है और इसे बीते महीने 15,699 लोगों ने खरीदा।
8. टीवीएस रेडियन
टीवीएस रेडियन बाइक को पिछले महीने अप्रैल में 12,316 ग्राहकों ने खरीदा।
9. टीवीएस जेस्ट
टीवीएस मोटर कंपनी के पॉपुलर स्कूटर जेस्ट को 8129 ग्राहकों ने खरीदा।
10. टीवीएस रोनिन
टीवीएस मोटर कंपनी की धांसू बाइक रोनिन को बीते अप्रैल में 2130 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद अपाचे 310, स्टार सिटी और पेप प्लस जैसी बाइक और स्कूटर रही और बिक्री के मामले में नीचे से टॉप 3 में रही।