Jio AirFiber ने लगाई लंबी छलांग, अब इन इलाकों में भी मिलेगा फास्ट इंटरनेट

Jio AirFiber ने लगाई लंबी छलांग, अब इन इलाकों में भी मिलेगा फास्ट इंटरनेट

जियो ने केरल के कई मुख्य गांवों में अपनी AirFiber सर्विस की शुरुआत की है। यह 5जी फिक्स वायरलेस एक्सेस सर्विस है जो होम वाई-फाई और एंटरटेनमेंट सॉल्यूशन के लिए उपयोगी होगी। इसमें Melekap, Kozhimala, Attathode, Attappadi और Kottamedu शामिल हैं। जियो ने डेटा सिक्योरिटी के लिए फ्रांस की कंपनी से भी हाथ मिलाया है।

Jio AirFiber

जियो ने मिलाया फ्रांस की कंपनी से हाथ-

रिमोट एरिया में इस पर काम किया जा रहा है। हाई-स्पीड इंटरनेट फैसिलिटी में कई सुविधाएं दी जाएंगी। एजुकेशनल और हेल्थ क्लासेस के लिए भी ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित होने वाला है। ग्राम सभा के पांच सेंटर भी तैयार किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ जियो की तरफ से OTT का जाल भी बिछाया जा रहा है। साथ ही डेटा सिक्योरिटी के लिए फ्रांस की कंपनी से भी हाथ मिलाया जा रहा है। इस कंपनी का काम होगा कि वह डेटा सिक्योरिटी पर काम करेगी जो काफी मददगार साबित होगी। साथ ही वह लाइसेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखेगी। जियो की तरफ से इस पर बहुत सारे फैसले लिए जा रहे हैं। इसमें फास्ट इंटरनेट को लेकर भी ऐसा ही किया जा रहा है।