Global Day Of Parents: पेरेंट्स डे पर माता-पिता से हैं दूर तो उन्हें भेजें ये खूबसूरत मैसेजेस
Global Day Of Parents: अगर आप भी अपने माता पिता से दूर रहते हैं तो आज ‘ग्लोबल डे ऑफ़ पैरेंट्स’ दिन उन्हें इन मैसेजेस के ज़रिए बताएं कि वो आपके लिए कितने ख़ास हैं।
हर साल जून की पहली तारीख को ‘ग्लोबल डे ऑफ़ पैरेंट्स’ मनाया जाता है। यह दिन माता पिता यानी पेरेंट्स को समर्पित है। माता-पिता बच्चों को बड़ा करने से लेकर उनकी पढ़ाई लिखाई में सबसे अहम हिस्सा निभाते हैं। बच्चे चाहे कितने भी बड़े हो जाएं लेकिन पेरेंट्स की मौजूदगी उन्हें एहसास कराते है कि वे अब भी बच्चे हैं। बड़े जैसे-जैसे बच्चे होते जाते हैं, पढ़ाई और करियर के लिए उन्हें अक्सर अपने माता पिता से दूर होना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी अपने पेरेंट्स दे दूर हैं तो इस ख़ास मौके को और भी ख़ास बनाएं और अपने पेरेंट्स को विश करें। यहां पैरेंट्स डे से जुड़ी कुछ विशेज दी गई हैं।
1 - मुफ्त में सिर्फ माता-पिता का प्यार मिलता हैबाकी हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है।
हैप्पी पेरेंट्स डे
2 - शौक तो सिर्फ माता-पिता ही पूरी कर सकते हैंखुद के पैसों से तो सिर्फ जरूरतें ही पूरी हो पाती हैं।
हैप्पी पेरेंट्स डे
3 - भगवान का दिया आशीर्वाद हैं मां-बाप दुनिया का अनमोल तोहफा हैं मां-बाप हे प्रभु! एक ही प्रार्थना है मेरी आपसे हर जन्म में मुझे चाहिए यही माँ-बाप
हैप्पी पेरेंट्स डे
4 - कुछ ऐसा काम करो कि माता-पिता हर प्रार्थना में कहें हर जन्म में ऐसी ही संतान देना भगवान।''
हैप्पी पेरेंट्स डे
5 - मां की ममता, पिता का साया हर मुश्किल में होता है जीने का सहारा।
हैप्पी पेरेंट्स डे
6- दुनिया में मिल जाते हैं हजारों रिश्ते पर हर अच्छी-बुरी आदतों के साथअपनाने वाले माता पिता नहीं मिलते।
हैप्पी पेरेंट्स डे