Bajaj लाई एक लाख रुपये से सस्ती CNG मोटरसाइकल Freedom 125, एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम में देगी दो की रेंज

Bajaj लाई एक लाख रुपये से सस्ती CNG मोटरसाइकल Freedom 125, एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम में देगी दो की रेंज

Bajaj Freedom 125 NGO4 Price Mileage: बजाज ऑटो ने अपनी सीएनजी मोटरसाइकल फ्रीडम 125 एनजी04 लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती कीमत महज 95,000 रुपये है। 3 वेरिएंट, 7 आकर्षक कलर ऑप्शन और बड़ी सीट के साथ ही 2 किलोग्राम सीएनजी टैंक और 2 लीटर पेट्रोल टैंक वाली इस सीएनजी बाइक के बारे में सारी बातें जानें।

bajaj freedom 125 cng bike launched in india at just 95000 rupees wih attractive features and 330 km range
Bajaj लाई एक लाख रुपये से सस्ती CNG मोटरसाइकल Freedom 125, एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम में देगी दो की रेंज
Bajaj Freedom 125 NGO4 Price Features Mileage: सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकल का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बजाज ऑटो लिमिटेड ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 एनजी04 भारत में लॉन्च कर दी है। आकर्षक लुक, अच्छे फीचर्स, धांसू सेफ्टी और 330 किलोमीटर तक की फुल टैंक रेंज वाली बजाज फ्रीडम 125 की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 95,000 रुपये है। बजाज ऑटो लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज और केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पुणे स्थित बजाज प्लांट में इस सीएनजी मोटरसाइकल को लॉन्च किया। चलिए, आपको देश की पहली सीएनजी बाइक की कीमत और खासियत समेत सारी बातें बताते हैं।

Bajaj Freedom 125: वेरिएंट और प्राइस

Bajaj Freedom 125: वेरिएंट और प्राइस

बजाज फ्रीडम 125 के कुल 3 वेरिएंट हैं, जिनमें फ्रीडम 125 NG04 Disc LED वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1.10 लाख रुपये है। वहीं, फ्रीडम 125 NG04 Drum LED वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1.05 लाख रुपये और सबसे सस्ते वेरिएंट फ्रीडम 125 NG04 Drum की एक्स शोरूम प्राइस 95000 रुपये है।

Bajaj Freedom 125: लुक और डिजाइन

Bajaj Freedom 125: लुक और डिजाइन

बजाज फ्रीडम 125 एनजी04 सीएनजी बाइक देखने में काफी जबरदस्त और कुछ अलग है। इसमें एलईडी हेडलैंप, आकर्षक ग्राफिक्स, सबसे लंबी सीट, रोबस्ट ट्रेल फ्रेम समेत कई और बाहरी खूबियां दिखती हैं। बजाज ने कम्यूटर बाइक लवर्स के साथ ही लोगों की जरूरतों का खयाल करते हुए ऐसी बाइक पेश की है, जो कि मॉडर्न और रेट्रो का मिश्रण लगती है और देखने में अच्छी है।

Bajaj Freedom 125: खूबियां

Bajaj Freedom 125: खूबियां

बजाज फ्रीडम 125 एनजी04 सीएनजी मोटरसाइकल में फर्स्ट इन क्लास लिंक मोनोशॉक सस्पेंशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस रिवर्स एलसीडी कंसोल, स्विच ऑन द गो फीचर, 7 डुअल टोन कलर ऑप्शन समेत काफी कुछ खूबियां हैं। इसके साथ खास बात यह भी है कि सीएनजी टैंक के आसपास प्रोटेक्टिव केज दिया है और इसमें कॉमन फ्यूल कैप कवर है।

Bajaj Freedom 125: इंजन-पावर और सीएनजी टैंक

Bajaj Freedom 125: इंजन-पावर और सीएनजी टैंक

बजाज फ्रीडम 125 मोटरसाइकल में 125 सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ ही फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दी गई है, जो कि संयुक्त रूप से 9.5 पीएस की मैक्सिमम पावर और 9.7 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करती है। इस सीएनजी बाइक में 2 लीटर पेट्रोल टैंक के साथ ही सीट के नीचे 2 किलोग्राम क्षमता वाला सीएनजी टैंक भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक की रेंज 330 किलोमीटर तक की है।

Bajaj Freedom 125: बुकिंग शुरू, इन राज्यों में सबसे पहले डिलीवरी

Bajaj Freedom 125: बुकिंग शुरू, इन राज्यों में सबसे पहले डिलीवरी

बजाज फ्रीडम 125 एनजी04 की कीमत का खुलासा करने के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। सबसे पहले गुजरात और महाराष्ट्र में इसकी डिलीवरी शुरू होगी। इसके बाद बाकी राज्यों में अगली तिमाही, यानी अक्टूबर से डिलीवरी शुरू होगी।

Bajaj Freedom 125: सेफ्टी और ऑपरेटिंग कॉस्ट

Bajaj Freedom 125: सेफ्टी और ऑपरेटिंग कॉस्ट

आपको बता दें कि बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक ने 11 सेफ्टी टेस्ट को सफलतापूर्वक पास किया है। वहीं, कंपनी का दावा है कि पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकल के मुकाबले फ्रीडम 125 का ऑपरेटिंग कॉस्ट 50 पर्सेंट कम होगा। आप पेट्रोल बाइक के मुकाबले 5 साल में 75 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। साथ ही फ्रीडम 125 पेट्रोल के मुकाबले 25 पर्सेंट कम कार्बन डाय ऑक्साइड उत्सर्जित करता है।