रसोईघर के लिए वास्तु टिप्स
रसोईघर / किचन में अनेक प्रकार के सामान होते है जिसमे सबका अपना विशेष महत्त्व होता। रसोईघर में प्रयुक्त होने वाले सामान यदि उचित दिशा में नहीं रखा जाता है तो उसे वास्तु दोष माना जाता है।
यह दोष होने पर जातक के घर परिवार में अनेक प्रकार की समस्या तो आती ही है साथ ही गृहिणी के स्वास्थ्य के ऊपर इसका असर ज्यादा पड़ता है। अतः यथा सम्भव यह प्रयास करना चाहिए कि सभी सामान वास्तु के अनुरूप निर्धारित दिशा में हो।
रसोईघर का सामान :
- चूल्हा (Gas)
- स्लैब (Slab)
- सिंक (Sink)
- मिक्सी, टोस्टर, जूसर आदि
- फ्रीज (Freeze)
- एग्जोस्ट फैन (Exhaust Fan)
- खाने की मेज (Food Table)
- खिड़कियाँ (Windows)
- स्टोर (Store)
- स्लैब (Slab)
चूल्हा रखने के लिए पत्थर का स्लैब पूर्व तथा उत्तर की ओर बनानी चाहिए ताकि कहना बनाने के समय गृहिणी का मुख या तो उत्तर की ओर हो या पूर्व दिशा की ओर हो।