इस तरह बनवाएंगे घर की बालकनी तो होगी पैसों की बारिश
लोग घर खरीदने से पहले या बनवाने से पहले वास्तुशास्त्र का सहृारा लेते है। इसमें घर की बालकनी का भी अलग महत्व है। घर की बालकनी को अगर आप वास्तु के अनुसार बनवाते है तो आपके घर सुख-शांति को बनी ही रहेगी वहीं पैसों की बारिश भी होगी:
- वास्तुशास्त्र में यदि आपका घर दक्षिणमुखी घर में बालकनी को पूर्व या दक्षिण दिशा में बनाना चाहिए। ऐसा करने से घर में सुख और समृद्धि आती है।
- वहीं अगर आपका घर पश्चिममुखी है तो बालकनी को उत्तर या पश्चिम की दिशा में बनाएं।
- पूर्वमुखी घर के लिए बालकनी पूर्व या उत्तर दिशा में होनी चाहिए। वहीं जो लोग उत्तरमुखी घर बनाने की सोच रहे हैं तो उन्हें बालकनी को पूर्व या उत्तर दिशा में बनाना चाहिए।