हिन्दी पंचांग कैलेंडर
हरियाली तीज

सावन महिना हिन्दू धर्म के लिए बहुत पावन होता है, इस महीने से अगले चार महीनों के लिए ढेरों तीज त्यौहार शुरू हो जाते है. जैसा की हम जानते है, सावन का महिना शिव भगवान का होता है, तो इस महीने आने वाले अधिकतर त्यौहार शिव पार्वती की पूजा आराधना वाले ही होते है. इस पूरे महीने शिव की अराधना की जाती है
हरियाली तीज महत्त्व
हिन्दू धर्म में साल में चार तीज मनाई जाती है. हर तीज का अपना अलग महत्व है, और ये सभी बड़ी धूमधाम से यहाँ मनाई जाती है. तीज का महत्व औरतों के जीवन में बहुत अधिक होता है. हरियाली तीज को श्रावणी तीज व सिंधारा तीज भी कहते है. देश में अलग अलग प्रान्त के लोग इसे अलग अलग नाम से बुलाते है, लेकिन सबका उद्देश्य इस व्रत का एक ही होता है, अपने पति की लम्बी आयु. इस व्रत का एक और उद्देश्य है, बहुत गर्मी के बाद जब बरसात आती है तो चारों और हरियाली छाती है, इसी हरियाली और धरती के नयेपन को तीज के रूप में लोग मनाते है, ताकि हमारे देश में खेती अच्छे से हो. हरियाली तीज के व्रत के द्वारा लोग भगवान से अच्छी वर्षा की कामना करते है. औरतें अपने परिवार, पति के लिए प्रार्थना करती है. लड़कियां अच्छे वर की कामना करतीं हैं.