शिवपुराण के अनुसार किस चीज के दान से कौनसा फल
दान का हिन्दू धर्म में अत्यंत महत्व है जिसे धर्म का एक अभिन्न अंग माना गया है | हिन्दू धर्म में कई महादानी हुए है जिनके नाम आज तक अमर है | इनमे दैत्यराज बलि , सूर्य पुत्र कर्ण , राजा हरिश्चंद्र , महर्षि दधीचि , बर्बरीक जी आदि है जिन्होंने अपने परिवार , शरीर तक का दान कर दिया | दान बिना लोभ लालच के देना चाहिए साथ ही घमंड से नही विन्रमता से दिया गया दान की फलीभूत होता है |
"किस दान का क्या फल शिव पुराण "
भगवान शिव शंकर की महिमा का विस्तृत ज्ञान कराने वाला पुराण शिव महापुराण है | इसमे भगवान शिव जी से जुड़ी जानकारी के अलावा दैनिक जीवन में काम में लेने वाले चमत्कारी उपाय भी बताये गये है जो संकटों को दूर करने वाले है | इसमें से कुछ उपाय दान से भी जुड़े हुए है जो बताते है की किस दान से कौनसा फल प्राप्त होता है |
नमक :
शिवपुराण में बताया गया है की यदि कोई व्यक्ति नमक का दान करे तो उसका दुर्भाग्य दूर होता है |
तिल :
तिल का यदि दान किया जाये तो आत्मविश्वास बढ़ता है और कठिन समय में आत्म बल प्राप्त होता है ।
घी :
घी का दान करने से मानसिक और शारीरिक शक्ति प्राप्त होती है और बीमारियाँ दूर होती है ।
कपड़े :
इस महापुराण के अनुसार यदि कोई नए वस्त्रो का दान करता है तो उसकी उम्र बढती है और शरीर का रोग से बचाव होता है |
अनाज :
अन्न दान करने से उसके घर में देवी अन्नपूर्ण हमेशा अपना आशीष बनाये रखती है |
गुड़ :
गुड़ का दान व्यक्ति को स्वादिष्ट और पोष्टिक भोजन की प्राप्ति करवाता है |