मोटी डूंगरी गणेश टेम्पल जयपुर
मोटी डूंगरी गणेश टेम्पल जयपुर
मोती डूंगरी गणेश मंदिर, मोती डूंगरी पहाड़ी पर स्थित है| यह पहाड़ी मोटी डूंगरी किले से चरों तरफ से घिरी हुई है और जयपुर में स्थित है| इस मंदिर का निर्माण जय राम पालीवाल ने 1761 में करवाया था| यहाँ स्थापित गणेश प्रतिमा करीब 500 साल पुरानी है| यहाँ स्थापित गणेश प्रतिमा की सूड दाहिने हाथ की तरफ है| गणेश भगवान् के इस स्वरुप को सिद्धिविनायक कहते हैं| हर बुधवार यहाँ मेला लगता है| और हजारों की तादात में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं| इस मंदिर में गणेश भगवान् के 7 तरह के दर्शन दिन में श्रधालुओं के लिए ओर्गानैज ये जाते है|