नागरमोथा के फायदे एवं नुकसान
नागरमोथा का प्रयोग मासिक धर्म में महिलाओं को होने वाली समस्याओं जैसे पेट दर्द, अपच या ऐंठन आदि को दूर करने में प्रभावी है। इसके साथ ही गर्भाशय की परेशानियों को दूर करने में भी यह हर्ब फायदेमंद है। सर्वाइकल कैंसर के उपचार के लिए भी नागरमोथा का प्रयोग किया जाता है।
पेट दर्द
अगर इस हर्ब का प्रयोग काली-मिर्च के साथ किया जाए तो यह पेट दर्द दूर करने में असरदार है। इसके साथ ही दस्त, गैस जैसी समस्याओं को भी यह दूर करती है।
बुखार
नागरमोथा के तने का सूखे अदरक और अन्य औषधियों के साथ काढ़ा बना कर रोगी को पिलाने से मलेरिया या टाइफाइड में होने वाले बुखार से मुक्ति मिलती है।
त्वचा के लिए लाभदायक
अगर इस हर्ब को त्वचा पर लगाया जाए तो त्वचा के दाग-धब्बे, बालों में होने वाली रुसी, घाव या त्वचा के अलसर से छुटकारा मिलता है। बिच्छू आदि के काटने पर भी नागरमोथा का प्रयोग किया जाता है।
इंफेक्शन से बचाये
इस जड़ी-बूटी से बने तेल का प्रयोग कई बैक्टीरियल या फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए किया जाता है। वजन कम करने या तनाव आदि को दूर करने में भी यह हर्ब लाभकारी है।
दांतों के लिए
दांतों की समस्याओं को दूर करना हो तो भी नागरमोथा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
अन्य उपयोग
- नागरमोथा के पत्तों का प्रयोग टोकरी, हैट और मैट आदि बनाने के लिए किया जाता है।
- इसकी खुशबूदार जड़ का प्रयोग हमारे देश में परफ्यूम, साबुन या टेलकम पाउडर में खुशबु के लिए किया जाता है।
- नागरमोथा से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
इसका सेवन करने से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:
नागरमोथा के फायदों के बारे में आप जान गए होंगे। अब जानते हैं इसके साइड इफ़ेक्ट के बारे में। नागरमोथा के साइड इफेक्ट्स के बारे में अभी पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन, सुरक्षित रहें और आप इसका सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के न करें। अगर आप गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही हैं तो आपको कोई भी दवाई या औषधि बिना डॉक्टर की राय के नहीं लेनी चाहिए क्योंकि, उनके कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं जो आपके और आपके शिशु के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। बच्चों को भी अपनी मर्जी से कोई भी दवाई या हर्ब न दें।