वृश्चिक राशि अनुसार उपाय

वृश्चिक राशि अनुसार उपाय

वृश्चिक राशि के जातक लाल किताब द्वारा बताये गए निम्न उपायों का पालन कर सकते हैं:

■ तंदूर की मीठी रोटी बनाकर गरीबों को खिलाएं.

■ पीपल व कीकर के वृक्ष न काटें.

■ तंदूर की रोटी न खाएं.

■ किसी से मुफ्त का माल न लें.

■ बड़े भाई की अवहेलना न करें.

■ लाल रुमाल का प्रयोग करें.

■ मृग व हिरण पालें.

■ दूध उबलकर जलने न पाये.

■ अलगअलग मिट्टी के बर्तनों में शहद और सिंदूर रखकर घर में स्थापित करें.

■ प्रातःकाल शहद का सेवन करें.

■ मंगलवार को उपवास रखें.

■ हनुमान जी को सिंदूर और चोला चढ़ाएं.

■ शहद, सिंदूर और मसूर की दाल नदी में प्रवाहित करें.

■ बड़ों की सेवा करें.

■ मृगचर्म पर रात्रि को शयन करें.

■ शुद्ध चांदी के बर्तन में भोजन करें.

■ घर में लाल रंग का प्रयोग अवश्य करें.

■ गुड़, चीनी या खांड़ चीटिंयों को डालें.

■ लाल गुलाव दरिया में प्रवाहित करें.

■ धर्म स्थान में जाकर बूंदी या लड़डू का प्रसाद चढ़ाकर बांटें.