Silver Price Hike: चांदी ने निवेशकों को किया मालामाल! रेकॉर्ड तेजी से बढ़ रहे भाव
Silver Price Hike: चांदी की कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है। एक समय पर 70 हजार रुपये प्रति किलो से नीचे चल रहे चांदी की भाव अब 95 हजार रुपये के करीब पहुंच चुके हैं। जानकारों की माने तो चांदी की कीमतों में आने वाले समय में और इजाफा देखने को मिल सकता है।
सोने को छोड़ा पीछे
चांदी ने उछाल के मामले में सोने को भी पीछे छोड़ दिया है। आज यानी सोमवार को एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2024 को डिलीवरी वाली चांदी 95,818 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रही है। 5 सितंबर 2024 को डिलीवरी वाली चांदी 93,687 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। वहीं 5 जुलाई 2024 को डिलीवरी वाली चांदी 91,880 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रही है। चांदी की कीमतों में सुबह से ही तेजी देखने को मिल रही है।क्या निवेश का है सही मौका
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आने वाले दिनों में चांदी की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है। चांदी का यूज इंडस्ट्रियल कामों में भी किया जाता है। सोलर पैनल बनाने में भी बड़े पैमाने पर चांदी का इस्तेमाल होता है। सरकार का अभी पूरा फोकस क्लीन एनर्जी पर है। सोलर से बिजली उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में चांदी की डिमांड आने वाले दिनों में लगातार बढ़ सकती है।इलेक्ट्रिक कारों से लेकर 5जी जैसी टेक्नोलॉजी में भी चांदी की खपत हो रही है। एक अनुमान के मुताबिक, 60 फीसदी से ज्यादा चांदी की खपत उद्योगजगत में की जा रही है। डिमांड के मुताबिक, चांदी का प्रोडक्शन कम हुआ है। वहीं इसकी खपत बढ़ रही है। चांदी की डिमांड में भारी उछाल आया है। जबकि साल 2016 के बाद से चांदी की माइनिंग में गिरावट देखने को मिली है।