'फोन तोड़कर खिड़की से बाहर फेंकने की कगार पर हूं', आखिर किस बात से इतना फ्रस्ट्रेट हुए अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन काफी हैरान परेशान हैं। फिल्म 'कल्की 2898 एडी' के ट्रेलर लॉन्च से पहले ही उन्हें ये परेशानी हुई है। इसका सामना करते हुए उन्होंने अपनी भड़ास ब्लॉग में निकाली है। वो किस बात से परेशान हैं ये भी उन्होंने साझा किया है।
बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में 55 साल पूरे हो गए हैं। 81 साल के एक्टर बीते सालों में लगातार शानदार फिल्में दे रहे हैं। वैसे इन दिनों अमिताभ बच्चन के सामने एक परेशानी खड़ी हो गई है, जो उन्हें काफी फ्रस्ट्रेट कर रही है। एक ओर अमिताभ की फिल्म 'कल्की 2898 एडी' का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज किया गया है, वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपनी व्यथा दुनिया को सुनाई है। उनकी परेशानी की वजह कोई शख्स नहीं बल्कि उनका अपना फोन है। वो इससे इस कदर परेशान हैं कि इसे तोड़कर खिड़की से बाहर फेंक देना चाहते हैं। अमिताभ बच्चन ने ऐसे ख्याल आने के पीछे की पूरी वजह बताई है। उन्होंने अपने ब्लॉग में इस पर बात की और उजागर किया है कि वो क्या महसूस कर रहे हैं।
तो इस बात से परेशान हैं अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'अपने फोन को ठीक करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं... और जो पहले सेट था वो अचानक बदल गया इसलिए हर तरफ से मदद लेने की कोशिश की और असफल रहा.. बहुत निराश करने वाला..मैं अंग्रेजी और हिंदी टाइपिंग करना चाहता था, अंग्रेजी में टाइप करके, हिंदी शब्द जो देवनागरी में आ जाता है.. लेकिन कई घंटों तक लिंक का अनुसरण करने और प्रयोग करने के बावजूद, मैं अब बहुत करीब हूं - फोन तोड़कर खिड़की से बाहर फेंकने की कगार पर हूं !!!!' इसके बाद अमिताभ बच्चन ने दुख वाला एक इमोजी भी पोस्ट किया। वैसे वो असल में ये फोन नहीं तोड़ना चाहते हैं। उन्होंने आगे लिखा, 'नहीं नहीं नहीं.. ऐसी किस्मत नहीं है.. बस गुस्सा निकाल रहा हूं।' इसके बाद उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी पोस्ट किया है।