Kia की 10 लाख रुपये से सस्ती इस SUV को खरीदने के लिए शोरूम में टूट पड़े कस्टमर, दनादन बिक्री से 144 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी

Kia की 10 लाख रुपये से सस्ती इस SUV को खरीदने के लिए शोरूम में टूट पड़े कस्टमर, दनादन बिक्री से 144 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी

किआ इंडिया ने किफायती एसयूवी खरीदने वालों के लिए सोनेट के रूप में एक बेहतरीन विकल्प दिया है और यह इस सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ने बीते अगस्त में अपने सेगमेंट की हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी गाड़ियों को भी बिक्री के मामले में पछाड़ दिया। 10 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने अपने लिए किआ सोनेट एसयूवी खरीदी।

Kia Sonet SUV Sale In India
Kia Sonet SUV Sale: भारत में 10 लाख रुपये से कम बजट की एसयूवी खरीदने वालों के लिए एक से बढ़कर एक विकल्प हैं, जिनमें मारुति सुजुकी ब्रेजा की सबसे ज्यादा बिक्री होती है और फिर टाटा नेक्सॉन का नंबर है। इसके बाद किआ सोनेट ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आती है। बीते अगस्त में किआ सोनेट की 10 हजार यूनिट से ज्यादा बिक्री हुई और यह सेल में करीब डेढ़ सौ फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। किआ सोनेट अपने पावरफुल लुक और धांसू फीचर्स के साथ ही अच्छी माइलेज के लिए जानी जाती है और यही वजह है कि ग्राहक हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ जैसी एसयूवी से ज्यादा किआ सोनेट खरीदने पर जोर देते हैं। आइए, आपको सोनेट की हालिया महीनों की बिक्री के बारे में विस्तार से बताते हैं।

सोनेट की बिक्री में मंथली और एनुअल ग्रोथ

किआ सोनेट की बीते अगस्त में 10073 यूनिट बिकी और यह सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में 13वें स्थान पर रही। आपको जानकर हैरानी होगी कि किआ सोनेट की बिक्री में सालाना रूप से 144 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले अगस्त 2023 में सोनेट की 4120 यूनिट बिकी थी। वहीं, मंथली सेल की बात करें तो इस साल जुलाई में किआ सोनेट की 9,459 यूनिट बिकी थी, यानी इस एसयूवी की बिक्री में मंथली रूप से भी ग्रोथ हुई है।
Kia Cars Sale

किआ सोनेट की कीमत और खासियत

किआ इंडिया ने भारतीय बाजार अपनी सबसे सस्ती एसयूवी सोनेट को लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस के साथ पेश किया है और टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 15.77 लाख रुपये तक जाती है। पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में आई इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 998 सीसी से लेकर 1493 सीसी तक का इंजन लगा है और यह 81.8 बीएचपी से लेकर 118 बीएचपी तक की पावर जेनरेट करती है। इस 5 सीटर एसयूवी को फॉरवर्ड व्हील ड्राइव पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है। आपको बता दें कि किआ सोनेट एसयूवी अपनी पावर और खूबियों के लिए जानी जाती है और यह लोगों का काफी पसंद भी आती है।