शुक्र ग्रह बनाएंगे नवरात्रि में केंद्र त्रिकोण राजयोग, करियर में तरक्की के साथ अपार धनलाभ के योग, इन राशियों की पलट सकती है किस्मत
इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर से होने जा रही है। इस समय धन और वैभव के दाता शुक्र अभी अपनी स्वराशि तुला में भ्रमण कर रहे हैं। जिससे केंद्र त्रिकोण और मालव्य राजयोग का निर्माण हुआ है। जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इस दौरान आपकी धन- दौतल में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कन्या राशि -
आप लोगों के लिए केंद्र त्रिकोण राजयोग का बनना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको आकस्मिक धनलाभ के योग बनेंगे। साथ ही इस दौरान आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। वहीं आपकी करियर में तरक्की होगी और कारोबारियों के लिए यह लाभ का दौर साबित होगा। आपके कई अधूरे पड़े प्रॉजेक्ट इस वक्त आरंभ हो सकते हैं और आपको इनमें आगे चलकर बड़ा लाभ होगा। साथ ही इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। वहीं व्यापारियों को उधाऱ धन मिल सकता है।
मेष राशि -
केंद्र त्रिकोण राजयोग का बनना मेष राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से सप्तम भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपका शादीशुदा जीवन शानदार रहेगा। वहीं जो लोग अविवाहित हैं उनको विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही शुक्र ग्रह आपकी राशि से धन भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस दौरान आपकी वाणी प्रभावशाली बनेगी। वहीं आपकी प्रफेशनल लाइफ में बड़े ही सकारात्मक बदलाव आएंगे और जो लोग विदेश से बिजनस करते हैं उनके लिए यह गोचर कमाई करने वाला साबित होगा। साथ ही इस दौरान आपको पार्टनरशिप के काम में लाभ हो सकता है।
कुंभ राशि -
आप लोगों के लिए केंद्र त्रिकोण राजयोग का बनना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह का गोचर आपकी राशि से नवम भाव पर होने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही आपके रुके हुए कार्य बनेंगे। वहीं नौकरीपेशा लोगों के लिए लाभ के योग हैं। बेरोजगार लोगों को अच्छी नौकरी मिल सकती है और लोगों के करियर के लिए समय बहुत अनुकूल है। इस दौरान उन्हें हर तरह का भौतिक सुख प्राप्त होगा। साथ ही इस दौरान आप काम- कारोबार के संबंध से यात्रा भी कर सकते हैं। साथ ही इस अवधि में आप धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।