ज्योतिष के अनुसार जानें, किस अक्षर से बदलेगी आपकी तकदीर!
ज्योतिष के अनुसार हर अक्षर का एक मतलब होता है. चाहे व्यक्ति का नाम हो या कम्पनी का, इसका संबंध लोगों की राशियों से होता है. इससे लोगों का जीवन प्रभावित होता है. आइए जानते हैं कौन सा अक्षर आपके लिए शुभ है.
मेष राशि-
इस राशि के लिए मुख्य रूप से तीन अक्षर बड़े महत्वपूर्ण होते. हैं - म, भ, और न
इनको विवाह तथा संबंधों के मामले में 'प' और 'ख' अक्षरों के प्रयोग से बचना चाहिए.
शीघ्र सफलता और धन लाभ के लिए 'म' या इससे शुरू होने वाले नाम शुभ होंगे.
वृष राशि-
इस राशि के लिए तीन अक्षर शुभ होते. हैं - 'प', 'ग' और य
इनको 'अ' 'व'और 'र' अक्षर शुभ परिणाम नहीं देता.
वैवाहिक जीवन और करियर में सफलता के लिए 'ग' अक्षर सबसे उत्तम होता है.
मिथुन राशि-
इस राशि के लिए मुख्य रूप से दो अक्षर शुभ होते. हैं - 'र' और 'श'
इनको 'क' और 'च' अक्षर शुभ परिणाम नहीं देता.
जीवन में सफलता के लिए इनको 'स' या 'श' अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.
कर्क राशि-
इस राशि के लिए चार अक्षर महत्वपूर्ण होते. हैं - 'न', 'श','म' और 'द'
इनको 'अ' और 'प' अक्षर लाभ नहीं दे सकते.
जीवन में सफलता के लिए 'श' या 'द' अक्षर का चुनाव करना चाहिए.
सिंह राशि-
इस राशि के लिए 'भ' ,'य','ल' और 'अ' अक्षर शुभ होते हैं
इनके लिए 'ह' और 'र' अक्षर शुभ नहीं होता.
अच्छे स्वास्थ्य और स्थाई जीवन के लिए इनको 'अ' अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.
कन्या राशि-
इस राशि के लिए 'ग' ,'ओ'और 'र' अक्षर शुभ होता है.
इनके लिए 'स' और 'त' अक्षर कभी शुभ नहीं होते.
इनको धन लाभ और खुशियों के लिए हमेशा 'र' अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.
तुला राशि-
इस राशि के लिए 'श' ,'स','क' और 'घ' अक्षर शुभ माने जाते हैं.
इनके लिए 'च','म' और 'न' अक्षर कभी भी शुभ नहीं होते.
इनको मन और रिश्तों को मजबूत रखने के लिए तथा सफलता के लिए 'स' अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.
वृश्चिक राशि-
इनके लिए 'अ' ,'न', और 'द' अक्षर शुभ होता है.
इनके लिए 'प' ,'र' और 'क' अक्षर समस्या का कारण बनता है.
इनको बार-बार के उतार चढ़ाव से बचने के लिए 'अ' अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.
धनु राशि-
इनके लिए 'श', 'म','ह' और 'अ' अक्षर शुभ होता है.
इनके लिए 'व' और 'क' अक्षर कभी शुभ नहीं हो सकता.
इनको शांतिपूर्ण जीवन और उन्नति के लिए 'अ' अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.
मकर राशि -
इनके लिए 'व', 'ल' 'ज'और 'ख' अक्षर शुभ होगा.
इनको हमेशा 'द','ह' और'म' अक्षर से नुकसान होगा, इनसे बचना चाहिए.
इनको जीवन में सफलता के लिए 'व' अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.
कुम्भ राशि-
इनके लिए 'क','श','अ' और 'र' अक्षर शुभ होता है.
इनको हमेशा 'ह','प' और 'ड' अक्षर से दूर रहना चाहिए.
इनके लिए सर्वोत्तम अक्षर 'अ' होता है, जो इनको जीवन में उचाईयों तक ले जाता है.
मीन राशि-
इनके लिए 'ह', 'न' और 'य' अक्षर शुभ होते हैं.
इनको 'ट','म' और 'र' अक्षर शुभ परिणाम नहीं देते.
इनको जीवन में हर प्रकार की उन्नति के लिए 'न' अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.