Kudremukh National Park : कर्नाटक का यह पार्क पूरे साल करता है पर्यटकों का स्वागत

कर्नाटक राज्य का कुद्रेमुख नैशनल पार्क एक ऐसा नैशनल पार्क है जो सालभर पर्यटकों का स्वागत करता है। यहां सुबह 6 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक घूमा जा सकता है। यह पार्क 600 किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ है और यहां ऐसे वन्य जीव भी देखे जा सकते हैं, जो लुप्त होने की कगार पर हैं।

कुद्रेमुख राष्ट्रीय उद्यान प्राकृतिक सौंदर्य लबरेज है। यहां की ऊंची-ऊंची चोटियों पर वनस्पतियों और जीवों के ढेरों के साथ सुरम्य ट्रैकिंग मार्ग हैं, जो कि घास के मैदानों के साथ जुगलबंदी करते हुए दिखते हैं। यहां घूमने के लिए बहुत कुछ है, जिसमें वाइल्ड लाइफ और पश्चिम के उष्णकटिबंधीय आर्द्र सदाबहार वन भी शामिल है। यहां आप प्रकृति और जीवों को नजदीक से महसूस कर सकते हैं।

कुद्रेमुख पार्क में पसरी हरियाली

कुद्रेमुख पार्क में कैंपिंग का लुत्फ
कैसे जाएं?
अगर आप कुद्रेमुख की सैर पर जाना चाहते हैं और ट्रेन से यात्रा करनेवाले हैं तो आपको मंगलौर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा। यहां से कुद्रेमुख की दूरी करीब 100 किलोमीटर है। यहां से आप लोकल ट्रैवलिंग सुविधाओं जैसे बस या प्राइवेट टैक्सी का प्रयोग करके कुद्रेमुख नैशनल पार्क जा सकते हैं। अगर आप बाई रोड यहां जाना चाहते हैं तो यह कर्नाटक के मुख्य शहरों से आप आसानी से सड़क मार्ग द्वारा यहां पहुंच सकते हैं।

कुद्रेमुख पार्क में झील का नजारा
कुद्रेमुख नैशनल पार्क पूरे साल पर्यटकों का स्वागत करता है। इसलिए आप सालभर किसी भी महीने में यहां घूमने आ सकते हैं। इस पार्क में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक घूमा जा सकता है। इस पार्क में जाने के लिए आपको प्रतिव्यक्ति 200 रुपए का टिकट लेना होता है। यह फीस भारतीय पर्यटकों के लिए है। जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए एंट्री फीस 1 हजार रुपए प्रतिव्यक्ति है।