Ixigo IPO: शेयर बाजार में अगले सप्ताह कमाई का शानदार मौका आने वाला है। अगले सप्ताह ट्रैवल से जुड़ी कंपनी इक्सिगो का आईपीओ खुलने जा रहा है। यह आईपीओ 10 जून को खुलेगा। इसमें निवेशक 12 जून, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी टिकट बुकिंग व ट्रैवल से जुड़ी अन्य सेवाएं प्रदान करती है।
ट्रैवल कंपनी इक्सिगो का आईपीओ बाजार में खुलने जा रहा है
अगर आप आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं तो अगले सप्ताह आपके पास शानदार मौका है। अगले सप्ताह एक ट्रैवल कंपनी अपना 740 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आ रही है। इस आईपीओ में निवेश करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। ये आईपीओ ट्रैवल कंपनी इक्सिगो (Ixigo IPO) का है। इक्सिगो का आईपीओ सोमवार यानी 10 जून को खुलेगा। कंपनी टिकट बुकिंग व ट्रैवल से जुड़ी अन्य सेवाएं प्रदान करती है। इक्सिगो ब्रांड नाम से ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड परिचालन करती है। ली ट्रैवेन्यूज गुरुग्राम में मुख्यालय वाली एक नए जमाने की टेक कंपनी है, जो ट्रेन व फ्लाइट की टिकटें ऑनलाइन बुक करने की सुविधाएं देती है। इक्सिगो बस टिकट व होटल बुक करने की सुविधाएं भी देती है।
समझदारी से करें निवेश
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में बिना जानकारी के निवेश न करें। बाजार में किसी भी आईपीओ में पैसा लगाने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाकाकार से बात जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है।