Anant Ambani Car Collections: अनंत अंबानी की इन दिनों हर जुबां पर चर्चा है और इसके पीछे वजह भी बड़ी है। अगले हफ्ते 12 जुलाई को अनंत की राधिका मर्चेंट के साथ शादी होनी है और इससे पहले देश-दुनिया की सैकड़ों बड़ी हस्तियों का मुंबई में आगमन होगा। इन सबमें सबसे ज्यादा चर्चा उन कारों की होगी, जिससे मेहमान एक जगह से दूसरी जगह जाएंगे। खुद अनंत अंबानी को लग्जरी कारों का शौक है और अंबानी फैमिली के पास तो 160 से ज्यादा लग्जरी और प्रीमियम गाड़ियां हैं। अनंत अंबानी को बेंटले, मर्सिडीज बेंज, लैंड रोवर रेंज रोवर, रोल्स रॉयस, बीएमडब्ल्यू और फेरारी कंपनियों की कारें बेहद पसंद हैं। ये सभी कारें करोड़ों रुपये की हैं। यहां सांकेतिक तस्वीरें दी जा रही हैं।
अनंत अंबानी की Rolls Royce Cullinan
अनंत अंबानी की Bentley Bentayga
अनंत अंबानी की Rolls Royce Phantom
अनंत अंबानी की Bentley Continental GP Flying Spur
अनंत अंबानी की Mercedes Maybach S660-Guard
अनंत अंबानी की Mercedes Benz G63 AMG
अनंत अंबानी की Ferrari SF 90
अनंत अंबानी की Range Rover Vogue
अनंत अंबानी की Mercedes-Benz S-Class (W220)